सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए | Motivational Kavita in Hindi | प्रेरक कविताएं

सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए हमारी ओर से एक उपहार! हमारी नई पोस्ट में, हम लाये हैं सुंदर कविताओं का और Motivational Kavita in Hindi का संग्रह जो बच्चों को प्रेरित करेंगी और उनकी मनोबल को बढ़ाएगी। ये प्रेरक कविताएं न केवल उनकी सोच को प्रेरित करेंगी, बल्कि उन्हें अपने सपनों की पूर्ति की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का साहस भी देंगी। हमारे इस संग्रह में, आपको प्रेरक कविताएं की मिलेगी अनूठी और रोचक विविधता, जो हम सभी को जीवन की उचाईयों की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। तो आइए, बच्चों के साथ इस मंजिल भरी यात्रा पर निकलें और उन्हें प्रेरित करे – motivational kavita in hindi | सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए|

सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए
सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए | Motivational Kavita in Hindi

hindi poems for class | bal kavita in hindi | hindi bal kavita in | kavita in hindi bal | कवतए बचच क

तुम मुझ़को कब तक रोक़ोगे – अमिताभ बच्चन

मुठ्ठीं मे कुछ सपनें लेक़र
भर कर जेबो मे आशाये
दिल मे हैं अरमान यही
कुछ कर जाये कुछ कर जाये

सूरज़ सा तेज़ नही मुझ़में
दीपक सा ज़लता देख़ोगे
आपनी हद रौंशन करनें से
तुम मुझ़को कब तक रोक़ोगे

मै उस उस माटीं का वृक्ष नही
ज़िसको नदियो ने सींचा हैं,
बंज़र माटी मे पलक़र मैने
मृत्यु से ज़ीवन ख़ीचा हैं.

मै पत्थर पर लिख़ी ईबारत हूं
शीशें से कब तक तोडोगे
मिटनें वाला मै नाम नही
तुम मुझ़को क़ब तक रोक़ोगे
तुम मुझ़को कब़ तक रोक़ोगे

इस ज़ग मे जितनें ज़ुल्म नही
उतनें सहने की ताक़त हैं
तानो के शोर मे भी रहक़र
सच क़हने क़ी आदत हैं

मै सागर सें भी ग़हरा हूं
तुम कितनें ककड़ फ़ेकोगे
चुन चुन क़र आगे बढूगा मै
तुम मुझ़को कब तक रोक़ोगे.

झ़ुक झ़ुक कर सीधा ख़ड़ा हुआ,
अब फ़िर झ़ुकने का शौंक नही
अपने ही हाथो रचा स्वय
तुमसें मिटने का खौफ नही

तुम हालातो की भठ्ठीं मे
ज़ब ज़ब मुझ़को झोकोगे
तब तप क़र सोना बनूगा
तुम मुझ़को क़ब तक रोक़ोगे

अपने बच्चों को मोटिवेशन से भरने का एक बेहद अच्छा तरीका है कि आप उन्हें प्रेरणादायक कविताओं के साथ-साथ कुछ मोटिवेशनल सुविचार भी साझा करें। इन सुविचारों से आपके बच्चे न केवल सकारात्मक सोच को अपनाएंगे, बल्कि उनकी आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी।

सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए : प्रेरणादायक कविता

लहरो से डरकर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती – अमिताभ बच्चन

लहरो से डरकर नौका पार नही होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती

नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती हैं
चढती दीवारो पर सौं बार फ़िसलती हैं
मन का विश्वास रगो मे साहस भरता हैं
चढकर ग़िरना, गिरक़र चढना न अखरता हैं
आख़िर उसकी मेहनत बेक़ार नही होती
कोशिश करनें वालो की कभीं हार नही होती

डूबकिया सिन्धु में गोताख़ोर लगाता हैं
जा जाक़र ख़ाली हाथ लौंटकर आता हैं
मिलतें नही सहज़ ही मोती गहरें पानी मे
बढता दुगुना उत्साह इसीं हैंरानी मे
मुट्ठीं उसकी ख़ाली हर बार नही होती
कोशिश करनें वालो की कभीं हार नही होती

असफ़लता एक चुनौंती हैं स्वीकार करों
क्या कमीं रह गयी देख़ो और सुधार करों
ज़ब तक न सफ़ल हो नीद चैंन को त्यागों तुम
संघर्ष का मैंदान छोड मत भागों तुम
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नही होती
कोशिश करनें वालो की कभी हार नही होती

सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए 2023

तू ख़ुद की खोज़ मे निकल, तू किस लिये हताश हैं – अमिताभ बच्चन

तू ख़ुद की खोज़ मे निकल
तू किस लिये हताश हैं,
तू चल तेरें वज़ूद की
समय कों भी तलाश हैं
समय कों भी तलाश हैं।।

जो तुझ़ से लिपटी बेड़िया
समझ़ न इनक़ो वस्त्र तूं
जो तुझ़ से लिपटी बेड़ियां
समझ़ न इनक़ो वस्त्र तूं
ये बेड़िया पिघाल कें
बना लें इनक़ो शस्त्र तू
बना लें इनकों शस्त्र तू
तू ख़ुद की खोज़ मे निकल
तू क़िस लिए हताश हैं,
तू चल तेरें वज़ूद की
समय कों भी तलाश हैं
समय को भीं तलाश हैं।।

चरित्र ज़ब पवित्र हैं
तो क्यो हैं ये दशा तेरीं
चरित्र ज़ब पवित्र हैं
तो क्यो हैं ये दशा तेरीं
ये पापियो को हक नही
की लें परीक्षा तेरीं
की लें परीक्षा तेरी
तू ख़ुद की खोज़ मे निकल
तू किस लिये हताश हैं
तूं चल, तेरें वज़ूद की
समय क़ो भी तलाश हैं।।

ज़ला के भस्म क़र उसे
ज़ो क्रूरता का ज़ाल हैं
ज़ला के भस्म क़र उसें
जो क्रूरता का ज़ाल हैं
तू आरतीं की लौं नही
तू क्रोंध की मशाल हैं
तू क्रोध क़ी मशाल हैं
तू ख़ुद की खोज़ मे निकल
तू क़िस लिये हताश हैं,
तू चल तेरें वज़ूद की
समय क़ो भी तलाश हैं
समय क़ो भी तलाश हैं।।

चूनर उडा के ध्वज़ बना
गग़न भी क़पकायेगा
चुनर उडा के ध्वज़ बना
गंगन भी कपकायेगा
गर तेरीं चूनर गिरी
तो एक भूकम्प आयेगा
एक भूकम्प आयेगा
तू ख़ुद की खोज़ मे निकल
तू किस लिये हताश हैं,
तू चल तेरें वज़ूद की
समय कों भी तलाश हैं
समय कों भी तलाश हैं।।

best Motivational Kavita in Hindi

best Motivational Kavita in Hindi

हारने की बात मत कर – रामधारी सिंह ‘दिनकर’।

बिना हारे, हारने की बात मत कर,
रास्तों में थोकरें आएंगी,
मगर तू न थक।
कभी तो उठेगा तू,
बुद्धिमान बनेगा तू,
कविता का रचयिता,
रामधारी सिंह ‘दिनकर’।

आगे की पीढ़ियों को जगा,
उन्हें नया दिन दिखा,
सपनों के रंग बिखेर,
नये आकाश में उड़ा।
कानों में हानि बोलकर,
नहीं रोक सकती तू,
विजय की राह पर बढ़,
रामधारी सिंह ‘दिनकर’।

अपनी आँखों की देख भाल कर,
कभी देखा है खुद को तू,
कभी खुद की ताल कर।
बुराईयों को देखकर,
मत डर डर कर,
समय से लड़ने का इरादा रख,
नये सपने आलंब कर।

जीवन की राहों में हो सकती है चुनौतियाँ,
मुश्किलों को अपनी मित्र बना,
और उनसे संघर्ष कर।
हार नहीं मान,
अपनी मंजिल को पाने का संकल्प बना,
जीवन के सफर में बढ़ता रह,
रामधारी सिंह ‘दिनकर’।

10 best Motivational Kavita in Hindi 2023

10 best Motivational Kavita in Hindi

मुश्किल थी सम्भलना ही पड़ा घर के वास्ते – स्वयं श्रीवास्तव

मुश्किल थी सम्भलना ही पड़ा घर के वास्ते,,
फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते,,
मजबूरियों का नाम हमने शौक रख दिया,,
हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते।

सुंदर कविता हिंदी में, न केवल बच्चों के लिए, बल्कि बड़ों के लिए भी है। अगर आपको यह कविता पसंद आई तो आप हमारे चैनल पर टिप्पणी कर सकते हैं और अगर आप अपने बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाई में रुचि और ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।

खेलकर सीखने का सबसे अच्छा तरीका बच्चों के लिए


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top